
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी …see more
11:16 AM (IST) • 27 Nov 2024
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
11:07 AM (IST) • 27 Nov 2024
केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें अडानी मुद्दे पर चर्चा और मामले पर जेपीसी के गठन की मांग की गई है. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
08:35 AM (IST) • 27 Nov 2024
लोकसभा में भी नहीं हो पाई कार्यवाही
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाई. अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. इसके बाद सदन को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
08:33 AM (IST) • 27 Nov 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई थी बहस
सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो चुके हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें मेरा भी 54 साल का योगदान है, इस व्झ्स इ आप मुझे ये ना कहें. उनकी इस बात पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था, “मैं आप को इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं. इससे मुझे दुःख पहुंचा है.” इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
08:29 AM (IST) • 27 Nov 2024
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दोनों सदनों में अडानी मामले और यूपी के संभल में हुए दंगे पर हंगामे के आसार हैं. वहीं, सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई थी.
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब