
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी द्वारा अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि संविधान लोकतंत्र की रीढ़ है और इसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर और महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और केंद्र व प्रदेश सरकार पर इसके उल्लंघन का आरोप लगाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का वचन लिया। कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता एवं सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।