
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छूरी बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आज वादी रजनीश पुत्र संजय कुमार निवासी शारदा नगर निकट रेगमाल मिल थाना कुतुबशेर ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी साजन व आशीष उर्फ शिवम पुत्रगण बबलू व दो अन्य अज्ञात ने उसके भाई गजेंद्र के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने व गालीगलौच करने तथा बीचबचाव व छुड़ाने आए वादी को जान से मारने की नीयत से उसके पेट में चाकू से वार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी उपनिरीक्षक धीरसिंह व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त जानलेवा हमला करने वाले दो वांछित आरोपियों साजन व आशीष उर्फ शिवम पुत्रगण बबलू निवासीगण कमेला कालोनी थाना मंडी हाल पता मौहल्ला शारदा नगर रेगमाल मिल के पास थाना कुतुबशेर को मौहल्ला रामघाट रोड पर बंद पड़ी पुरानी कोठी के सामने से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी उपनिरीक्षक ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि विगत रात्रि में हम मौहल्ला शारदा नगर में मंदिर के पास हम लोग ताश खेल रहे थे तभी मंदिर के पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र हमें ताश खेलने से मना कर रहे थे तो हमारा उनसे झगड़ा हो गया था तथा गुस्से में आकर रजनीश के पेट में छूरी मारकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब